CCTV में कैद हुआ एक भूत | Real Ghost caught on Camera!

Spread The Viralist



हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो video लाये है जिसमें एक भूत सड़क पार करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में भूत आती-जाती गाड़ियों से पार होते हुए सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा है। इस दौरान चलती गाड़ियों के नीचे आ जाने के बाद भी उसे चोट नहीं लगी। वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये फिलीपींस के Pangasinan शहर का वीडियो है। इसमें एक परछाई को सड़क पार करते देखा गया, जिसे भूत बताया जा रहा है।
ये वीडियो फिलीपींस के शहर के रोड के किनारे बने किराना दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ था। दुकानदार ने बताया कि जब वो अपने सीसीटीवी के कुछ वीडियोज डिलीट कर रहा था, तब उसकी नजर इस वीडियो पर पड़ी। वीडियो देखने के बाद दुकानदार भी काफी डर गया। इस परछाई के ऊपर किसी भी गाड़ी से टकराने का कोई असर नहीं हुआ। जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया, लोगों में दहशत फ़ैल गई। इस इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि अब वहां चलने में उन्हें डर लगता है।

source

Recommended For You

About the Author: Unseen Unknown Gyaan

1 Comment

  1. दोस्तों आपको इस video के बारे में क्या लगता है क्या यह सचमुच कोई भूत है comment करके जरूर बताएं? Please SUBSCRIBE Unseen Unknown Gyaan for more videos.

Comments are closed.